पॉलिटेक्निक के बाद क्या करें? टॉप 5 कोर्स और करियर ऑप्शन

दोस्तों पॉलिटेक्निक करने के बाद हर छात्र के मन में यह प्रश्न जरूर आता है कि अब पॉलिटेक्निक के बाद क्या करें? यह फैसला लेना थोड़ा कठिन हो सकता है तथा आपसे अनेकों लोगों ने बोला होगा कि पॉलिटेक्निक के बाद क्या करें? ज्यादातर लोग बिना जाने समझे ही आपको सलाह देने लगते हैं परंतु एक सही मार्गदर्शन से आप अपने करियर में बहुत तरक्की कर सकते हैं पॉलिटेक्निक एक ऐसा कोर्स है जिसको करने के बाद आप तकनीकी क्षेत्र में बेहतर स्किल सीख जाते हैं और यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपने स्किल को कैसे और कहां इस्तेमाल करते हैं, इस ब्लॉक के माध्यम सेहम पॉलिटेक्निक के बादआपके लिए उपलब्ध विकल्पों पर बात करेंगे आपको यह समझने की कोशिश करेंगे की कौन सा कोर्सया कौन सा विकल्प आपके लिए बेस्ट हो सकता है।
पॉलिटेक्निक के बाद क्या करें? टॉप 5 कोर्स और करियर ऑप्शन
दोस्तों पॉलिटेक्निक एक ऐसा कोर्स है जिसे कोई भी व्यक्ति करके किसी कंपनी में नौकरी पा सकता है लेकिन, अगर आप पॉलिटेक्निक के आगे भी कुछ करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छी बात है आप पॉलिटेक्निक के बाद बहुत सारे Courses कर सकते हैं सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं तथा आपके लिए अनेक विकल्प उपलब्ध होते हैं हम विस्तार से चर्चा करते हैं की पॉलिटेक्निक के बाद क्या करें? क्या आपके लिए सही होगा ? क्या आपके लिए गलत होगा?

पॉलिटेक्निक के बाद क्या करें?

1. B.Tech या हायर एजुकेशन करें

अगर आपने पॉलिटेक्निक कंप्लीट कर लिया है तो आपको आगे Higher Education एक अच्छा विकल्प हो सकता है अगर आप हायर एजुकेशन करते हैं तो आपकी जॉब पोस्ट ऊंची हो जाती है और आपकी तनख्वाह भी अच्छी खासी हो जाती है तो आईए जानते हैं पॉलिटेक्निक के बाद क्या करें? 
  • B.Tech  करें: अगर आप इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं तो B.Tech  आपके लिए सबसे अव्वल होगा, दोस्तों आप पॉलिटेक्निक पास करके B.Tech में एडमिशन ले सकते हैं और आप यह एडमिशन बीटेक के दूसरे साल में लेंगे और इसे लैटरल एंट्री प्रोग्राम कहा जाता है यह कोर्स आपके करियर के लिए अनेक को दरवाजे खोलेगाऔर आप बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी करने का अवसर पाएंगे।

2. Government Exam के लिए तैयारी करें

पॉलिटेक्निक करने के बाद अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो यह आपके लिएबहुत ही स्थिति और सुरक्षित विकल्प होगा

हम आपको बताते हैं की पॉलिटेक्निक करने के बाद कौन से गवर्नमेंट एग्जाम की तैयारी करनी चाहिए जो आपके पॉलिटेक्निक फील्ड से रिलेटेड हो तथा जिसमें आपको सफलता मिलने के अवसर ज्यादा हो।
  • रेलवे: रेलवे में जूनियर इंजीनियर तथा तकनीकी सहायक पदों के लिए आप आवेदन कर सकते हैं इन पदों पर आपको नौकरी मिलने की संभावना ज्यादा होती है
  • डिफेंस सेक्टर: DRDO, ISRO, और सेना में तकनीकी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा आप देशके सम्मानित विभागों में कार्य करने का अवसर पा सकते हैं
  • बिजली विभाग: राज्य विद्युत विभागों में जूनियर इंजीनियर की नौकरी पा सकते हैं।
  • SSC JE परीक्षा: यह परीक्षा खासकर पॉलिटेक्निक और इंजीनियर डिप्लोमा वाले छात्रों के लिए ही होती है जिसको उत्तीर्ण कर आपकी अच्छी नौकरी पा सकते हैं
  • PWD: लोक निर्माण विभाग में तकनीकी सहायक के रूप में काम कर सकते हैं।
सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए सर्वप्रथम आपको सिलेबस को समझना होगा और नियमित रूप से हर रोज पढ़ाई करनी होगी अगर आप यह फॉलो करते हैं तो मुझे उम्मीद है आप इन सरकारी एग्जाम को निकाल सकते हैं

3. निजी क्षेत्र में नौकरी करें

यदि आप पॉलिटेक्निक पास कर चुके हैं और नौकरी करना चाहते हैं पॉलिटेक्निक के बाद क्या करें? तो प्राइवेट सेक्टर आपके लिए बहुत सारी मौके देता है अगर आपके घर की स्थिति सही नहीं रहतीतो आपको अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिएआपको पॉलिटेक्निक के बाद किसी कंपनी मेंजॉब कर लेनी चाहिए आगे चलकर आपको प्रमोशन भी मिलता हैऔर आप एक अच्छी पोस्ट पर हो जाते हो
  • मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री:
    मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, और इलेक्ट्रॉनिक्स डिप्लोमा धारकों के लिए यह क्षेत्र बेहतरीन है।
  • कंस्ट्रक्शन कंपनियां:
    सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने वालों के लिए यह एक अच्छा विकल्प है।
  • IT सेक्टर:
    कंप्यूटर साइंस या IT में डिप्लोमा करने वालों के लिए यह सेक्टर सबसे तेजी से बढ़ रहा है। आप वेब डेवलपर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, या डेटा एनालिस्ट के रूप में काम कर सकते हैं।
  • इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां:
    इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारकों के लिए यहां तकनीशियन, सुपरवाइजर, या असिस्टेंट इंजीनियर के पद उपलब्ध होते हैं।

4. स्वरोजगार या बिजनेस शुरू करें

अगर आप पॉलिटेक्निक कर चुके हैं तो आपको काफी अच्छी नॉलेज हो जाती है तथा आप अपना खुद का कुछ बिजनेस शुरू कर सकते हैं नौकरी करने से लाखों गुना अच्छा खुद का एक बिजनेस है
  • अपना बिजनेस शुरू करें:
    पॉलिटेक्निक में सीखी गई स्किल्स का उपयोग करके आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। उदाहरण:

    • इलेक्ट्रिकल रिपेयरिंग सर्विस
    • वर्कशॉप खोलना
    • CAD डिज़ाइनिंग सर्विस
  • फ्रीलांसिंग करें:
    आप घर बैठे ऑनलाइन प्रोजेक्ट्स पर काम कर सकते हैं। जैसे:

    • CAD डिजाइनिंग
    • ग्राफिक डिजाइनिंग
    • डिजिटल मार्केटिंग

5. शॉर्ट-टर्म कोर्स करें

अगर आप पॉलिटेक्निक  पूर्ण कर चुके हैं और आप समझ नहीं आ रहा पॉलिटेक्निक के बाद क्या करें? तो मैं आपको बता दूंआप अपनी स्किल्स कोबेहतर कीजिएआप शॉर्ट टर्म कोर्स सीखिएमैं कुछ शॉर्ट टर्म कोर्सबताता हूंजो बहुत हीडिमांड में हैइसको करने के बादआपको अच्छी नौकरी मिल जाएगी
  • ऑटोकेड (AutoCAD):
    सिविल, मैकेनिकल, और इलेक्ट्रिकल छात्रों के लिए यह एक जरूरी स्किल है।
  • डिजिटल मार्केटिंग:
    आज के समय में अगर आप डिजिटल मार्केटिंग सीख लेते हैं तो यहां पर करियर को बहुत ही ज्यादा बूस्ट करेगा और यह बहुत ही ज्यादा डिमांड है आपको यह स्कीम जरूर सीखनी चाहिए
  • प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस सीखें:
    दोस्तों आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जरूर सीखनी चाहिए, Python, Java,  C++ अगर इनको सीख लेते हैं तो आप IT के क्षेत्र में कहीं पर भी जॉब कर सकते हैं

6. विदेश में करियर बनाएं

दोस्तों पॉलिटेक्निक करने के बाद अगर आपका विचार विदेश में जाकर जॉब करने का है तो हम आपको बताते हैं आखिर क्या करें
  • IELTS या TOEFL:
    यह Entrance exam देकर आप विदेश में पढ़ाईया काम करने के लिए आवेदन कर सकते हैंयह बहुत ही अच्छाएक रास्ता है जिसके द्वारा आप विदेश में किसी अच्छी कंपनी में काम कर सकते हैं या किसी अच्छे यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर सकते हैं
  • जर्मनी, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया जैसे देश:
    जर्मनी, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया तथा यूरोप के अनेक देशों में डिप्लोमा धारकों के लिए बहुत अधिक जॉब मिलती है अगर आप विदेश में नौकरी करना चाहते हैं तो आप आप बहुत सी एजेंसी के थ्रू विदेश में नौकरी करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं

7. स्टार्टअप जॉइन करें

आज इस मॉडर्न दुनिया में हर किसी के पास मोबाइल फोन हर किसी के पास लैपटॉप है और इस इंटरनेट का इस्तेमाल कर आजकल स्टार्टअप कंपनियां बहुत तेजी से बढ़ रही है आप किसी स्टार्टअप में शामिल होकर अपनी स्किल का उपयोग कर सकते हैं स्टार्टअप में काम करने से आपको सीखने को नई-नई चीज मिलेगी आपकी ज्ञान में इजाफा होगा और यह आपके करियर को बहुत ही मजबूत बनाएगा

8. करियर काउंसलिंग लें

दोस्तों अगर आप पॉलिटेक्निक पास कर लिए हैं और अब आपको यह समझ नहीं आ रहा पॉलिटेक्निक के बाद क्या करें? तो आप किसी करियर काउंसलर से सलाह लेनी चाहिए जो आपको सही निर्णय लेने में मदद करेगा और आपको अपनी रुचि और स्केल के आधार पर सही कैरियर सुनने का रास्ता दिखाएगा
 दोस्त तो आज के ब्लॉक में बस इतना ही और आप अगर सही मेहनत और लगन से पढ़ाई करेंगे तो जीवन में बहुत कुछ कर पाएंगे मेरी शुभकामनाएं आप सबके साथ हैं

2 thoughts on “पॉलिटेक्निक के बाद क्या करें? टॉप 5 कोर्स और करियर ऑप्शन”

  1. Pingback: 5 Best Polytechnic colleges in Azamgarh | Fees, Facilities, and Courses - News Danadan

  2. Pingback: Top BSc Nursing Colleges in Lucknow : लखनऊ में नर्सिंग कॉलेज की पूरी जानकारी - News Danadan

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *