12वीं के बाद क्या करें? टॉप करियर ऑप्शन्स और कोर्सेज गाइड

12वीं के बाद क्या करें? यह सवाल है विद्यार्थी की जीवन में एक बार जरूर आता है जब वह 12वीं पास करता है, यह सवाल आना लाजमी है क्योंकि पूरा भविष्य इसी बिंदु पर निर्भर करता है कि आप 12वीं के बाद क्या करते हैं। 12वीं के बाद उठाया गया एक छोटा सा गलत कदम आने वाले भविष्य में बहुत सारी चुनौतियों को ला सकता है अगर आप12वीं के बाद एक सही निर्णय लेते हैंतो आने वाला भविष्य बहुत ही सुखद होगा, इस ब्लॉग में हम आपको एकदम सही सटीक गाइड करेंगे की 12वीं के बाद क्या करें?

12वी के बाद क्या करें? 12th ke baad kya kare

12वीं के बाद अनेकों रास्ते खुल जाते हैं पर जिस विषय में, जिस चीज मेंआपकी रुचि हो आप उसी में आगे पढ़ाई कीजिए और अपने मुकाम तक पहुंचिए

12वीं के बाद क्या करें? (Science Students)

PCM वाले क्या करें?

जो छात्र 12वीं उत्तीर्ण करते हैंउन सभी के मन में यह सवाल उठता है 12वीं के बाद क्या करें? 12वीं के बाद इंजीनियर कैसे बने, दोस्तों जो भी स्टूडेंट फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ लेते हैं उनका मकसद इंजीनियर बना होता है तथा इंजीनियरिंग के क्षेत्र मेंअपना कैरियर बनाना होता है, अगर आपकी इच्छा इंजीनियर बनना है आप B.Tech कर सकते हैं परंतु उसके लिए पहले आपको एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना पड़ता है जिसे JEE (MAINS+ADVANCE) के नाम से जाना जाता है एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद आप किसी अच्छे सरकारी IIT कॉलेज से डिग्री लेते हैं और किसी अच्छी मल्टीनेशनल कंपनी में अपना कैरियर बनाते हैं
अगर आप इंजीनियर नहीं बनना चाहते तो और भी बहुत सारे रास्ते हैं जैसे –

1. B.sc  –आप फिजिक्सकेमिस्ट्री मैथ या कंप्यूटर साइंस से बीएससी कर सकते हैंजो कि आज के समय मेंकाफीडिमांड है

2. NDA- इंडिया का पेपर पास कर आप आर्मी नेवी एयरफोर्स में अफसर बन सकते हैं

3. BBAआप बा कर सकते हैंऔर उसके बाद बाकर किसी कंपनी में उच्च पद प्राप्त कर सकते हैं

4. कंप्यूटर और ITआप BCA करके काफी अच्छे स्किल सीख लेंगे, आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी में  लग सकते हैं

5. सरकारी नौकरी की तैयारी- 12वीं के बाद आप SSC, रेलवे, बैंकिंग, DRDO/ISRO  तथा आने को सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते है

PCB वाले क्या करें?

1. मेडिकल फील्ड (Medical Field)

  • MBBS (डॉक्टर): अगर आपका सपना डॉक्टर बनने का है तो आप  12th के बाद NEET एंट्रेंस एग्जाम पास कर MBBS की डिग्री ले सकते हैं
  • BDS (डेंटिस्ट): दांतों  का डॉक्टर बनने के लिए आप BDS कर सकते हैं
  • BAMS या BHMS: आयुर्वेदिक डॉक्टर (BAMS) या होम्योपैथी डॉक्टर (BHMS) बन सकते हैं।
  • Veterinary Science: अगर आपको पशुओं की सेवा करना अच्छा लगता हैतो यह कोर्सआपके लिए ही बनाएआप इसे 12वीं के बाद कर सकते हैंऔर इसके बाद आप पशुओं का इलाज कर सकते हैं

2. पैरामेडिकल कोर्स

  • B.Sc Nursing: नर्सिंग के क्षेत्र में करियर बनाएं।
  • Physiotherapy (BPT): फिजियोथेरेपिस्ट बनकर मरीजों की मदद करें।
  • Lab Technician Courses: लैब टेक्नीशियन के रूप में मेडिकल फील्ड में काम करें।
  • Radiology, OT Technician:
    12वीं के बाद आप रेडियोलॉजीऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन बन सकते हैं आगे चलकर आप अपनी खुद की भी रेडियोलोजी का हॉस्पिटल खोल सकते हैं तथा लोगों की सेवा कर सकते हैं

3. B.Sc (बैचलर ऑफ साइंस)

  • Biology, Microbiology, Biotechnology: इन क्षेत्रों में रिसर्च या इंडस्ट्री में काम करें।
  • Botany, Zoology, Environmental Science: विज्ञान और पर्यावरण से जुड़े क्षेत्र में करियर बनाएं।

4. फार्मेसी (Pharmacy)

  • B.Pharm (बैचलर ऑफ फार्मेसी): दवाइयों के क्षेत्र में करियर बनाएं।
  • D.Pharm (डिप्लोमा इन फार्मेसी): फार्मेसी का शॉर्ट-टर्म कोर्स करें।

5. डिफेंस और सरकारी नौकरी

  • NDA (National Defence Academy): अगर सेना में रुचि है तो NDA परीक्षा देकर करियर बनाएं।
  • सरकारी परीक्षाएं: 12वीं के बाद आप SSC, रेलवे, बैंकिंग, DRDO/ISRO तथा आने को सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते है

12वीं के बाद Arts क्या करें?

अगर आपने 12वीं में आर्ट्स विषय चुना है, तथा आपके मन में भी अभी यह विचार आता होगा कि 12वीं के बाद क्या करें? तो आपके पास आगे बढ़ने के लिए कई बेहतरीन विकल्प हैं। बहुत से लोग आर्ट्स को कम आंकते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि यह विषय करियर के कई बड़े दरवाजे खोलता है। आर्ट्स का महत्व उन छात्रों के लिए खासतौर पर बढ़ जाता है जो प्रशासनिक सेवाओं (IAS, IPS) या अन्य बड़े पदों के लिए तैयारी करते हैं।

आर्ट्स का महत्व क्यों है?

  • आर्ट्स छात्रों को समाज, राजनीति, और इतिहास की गहरी समझ देता है, जो सिविल सर्विसेज जैसी परीक्षाओं में बेहद मददगार है।
  • बड़े राजनेता, राजनीतिक विशेषज्ञ और प्रशासनिक अधिकारी बनने के लिए आर्ट्स विषय का अध्ययन काफी फायदेमंद है।

12वीं के बाद आर्ट्स से क्या कर सकते हैं?

  1. ग्रेजुएशन (B.A.)
    • आप इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, या मनोविज्ञान जैसे विषयों में स्नातक कर सकते हैं।
    • ये कोर्स आपको सिविल सर्विसेज, टीचिंग, या रिसर्च के लिए तैयार करते हैं।
  1. Civil Services की तैयारी
    • IAS, IPS, और अन्य सरकारी सेवाओं में जाने के लिए यह सबसे अच्छा विषय माना जाता है।
    • पॉलिटिकल साइंस, इतिहास, और भूगोल जैसे विषयों का गहन अध्ययन आपके लिए फायदेमंद होगा।
  2. अन्य करियर विकल्प
    • टीचिंग: B.A. के बाद B.Ed. करें और शिक्षक बनें।
    • जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन: पत्रकारिता में करियर बनाएं।
    • लॉ (Law): 5 साल का BA-LLB कोर्स करके वकील बन सकते हैं।
    • डिजाइनिंग और क्रिएटिव फील्ड्स: फैशन डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, या ग्राफिक डिजाइनिंग में कोर्स करें।

12वीं के बाद क्या करें? ( Commerce)

अगर आपने 12वीं की परीक्षा कॉमर्स से उत्तीर्ण की है तो यह आपके लिए बहुत बड़ा अवसर है आपके लिए तमाम प्रकार की कंपनियों में बहुत सारी जगह ही जगह है मैं आपको12वीं के बाद की जाने वाले कोशिश की लिस्ट देता हूंजिन्हें करकेआप एक बेहतरीन करियर बना सकते हैं
1. CA ( चार्टर्ड अकाउंटेंसी )
2. CS ( कंपनी सेक्रेटरी )
3. B.Com ( बैचलर ऑफ )
4. BBA ( बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन )
5. Banking and Finance
6. B.A ( इकनॉमिक्स )
7. Digital Marketing
8. BHM( होटल मैनेजमेंट )
दोस्तोंयह जिन-जिन कोर्स के बारे में मैं बताया यह कोर्स बहुत ही अच्छे हैं आप इन्हें करकेअपने करियर में बहुत आगे बढ़ सकते हैं

1 thought on “12वीं के बाद क्या करें? टॉप करियर ऑप्शन्स और कोर्सेज गाइड”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *